अनूप दुबे, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी में विलुप्त हो रहे मादा पैंगोलिन की तस्करी का मामला सामने आया है। तीन आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया गया।
दरअसल, कटनी के वन विकास निगम कुंडम परियोजना के कर्मचारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी। बताया गया था कि 4 साल की मादा नस्ल की पैंगोलिन जबलपुर के मझगवां थाना क्षेत्र के छनगवा गांव निवासी सुरेंद्र दहिया के पास है। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

मामले की जानकारी मिलते ही प्रभारी रेंजर मनीष रोर ने मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद संभागीय प्रबंधक राहुल मिश्रा के निर्देशन पर टीम ने मौके पर दबिश दी और सुरेंद्र दाहिया से पूछताछ की। उसने सोनपुर निवासी कंधीलाल पटेल और तेजी गोंड के पास पैंगोलिन होना बताया। जिसके बाद सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें