अनूप दुबे, कटनी (ढीमरखेड़ा)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा में ‘हरे सोने’ यानी तेंदूपत्ता के नाम पर 4 लाख रुपए की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार हो हो गई है। पुलिस ने शुक्रवार को उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पूरा मामला उमरिया पान थाना क्षेत्र का है।
मानसिंह पटेल की गुमशुदगी का मामला: मंत्री गोविंद राजपूत को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने SIT की रिपोर्ट पर दखल और CBI जांच से किया इनकार
बेटी के नाम पर FIR का दिखाया डर
दरअसल, बनहरी गांव की रहने वाली भगवती बाई ने जनवरी में गांव की ही ललिता चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया था कि आरोपी महिला ने उसकी बेटी के नाम पर तेंदूपत्ता बोनस का लाभ दिलवाने का लालच दिया था। लेकिन फॉर्म भरने के बाद उसने कहा कि बच्ची की उम्र 18 साल से कम होने की वजह से पुलिस में शिकायत हो गई है। अगर इससे छुटकारा चाहिए तो पैसे देने होंगे।
सड़क पर मटरगश्ती …: नशे में धुत युवक बार-बार रोक रहा था गाड़ी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि खून से सन गई रोड
पुलिस ने भेजा जेल
आरोपी महिला ने पुलिस कार्रवाई से बचाने के नाम पर पीड़िता से धीरे-धीरे 4 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद भी जब वह और पैसे मांगने लगी तो महिला को शक हुआ। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत कर दी। थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर पुलिस महिला की तलाश में जुट गई थी। इस बीच उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें