इंदौर में भगवान गणेश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक खजराना गणेश मंदर की दान पेटी खोली गई. इसमें सबसे हैरानी की बात ये सामने आई है कि भगवान गणेश को भी भक्तों ने नहीं छोड़ा और उन्हें भी चंदन लगा दिया. वो ऐसे कि मन्नत मांगने के बाद भगवान को भक्तों ने आउट डेटेड नोट, यानी वो नोट चढ़ाई है जो नोटबंदी के दौरान बंद कर दी गई है. इसमें सबसे ज्यादा 500 रुपए की सबसे ज्यादा नोट मंदिर ट्रस्ट को मिली है.

 

जाने भगवान गणेश से भक्तों ने क्या-क्या मांगी मन्नतें

  • खजराना गणेशजी मम्मी-पापा को जो मकान पसंद आया है, उसे जल्दी खरीदवा देना.
  • इस कोरोना संक्रमण काल में परिवार के सभी लोगों की तबीयत अच्छी रखना.
  • मैंने जो लड़का पसंद किया है, उसी से मेरी शादी करवा देना.
  • जाने खुली कितनी पेटियां

देखे नोटों की गिनती का पूरा वीडियो

ये खबर जरूर पढ़ेः जरूर देखे भगवान गणेश के इस मंदिर का Video

लॉक डाउन के बाद पहली बार खुली पेटी

लॉकडाउन के बाद पहली बार 35 में से 23 पेटियों को खोला गया है. 12 पेटियों से निकले रुपए व अन्य सामान की गिनती पहले दिन सुबह 11 से शाम 5 बजे तक पूरी हुई है. उसके बाद बाकी की पेटियों की नकदी की गिनती अगले दिन सुबह 11 बजे से शुरू हुई.

मंदिर प्रबंधन समिति के मुताबिक खजराना गणेश मंदिर की दानपेटियों से तीन विदेशी मुद्रा जिसमें एक डॉलर व दो अफगानिस्तान की करंसी, सोने-चांदी के गहने, पत्र भी निकले हैं. इन पेटियों से निकले नोटों की गड्डियां बनाकर गणना की जा रही. इसमें अब तक 5 से ज्यादा पत्र, 5 सोने के मोती, चांदी के छत्र, 2 चांदी की अंगूठी समेत अन्य कैश मिले है. जिसकी गिनती जारी है.

बता दें कि भगवान गणेश के इस मंदिर की भक्तों के बीच बड़ी आस्था है और जब भी कोई बड़ी हस्ती इंदौर जाता है तो वे भगवान गणेश के इस मंदिर में मत्था टेकने जरूर जाता है.