शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो-झांसी नेशनल हाईवे-39 पर एक ऐसी घटना घटी, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। फोरलेन हाईवे पर बंदरों के झुंड के रोड क्रॉस करने के दौरान एक तेज रफ्तार कार ने एक मादा बंदर को अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे के साथ रोड पार कर रही मां बंदर मौके पर ही मारी गई, लेकिन बच्चा अपनी मां से चिपककर अलग न हुआ। यह दर्दनाक मंजर देखकर आसपास के लोगों की आंखें नम हो गईं।

READ MORE: इंसानियत शर्मसार: अस्पताल में महिला के शव के साथ युवक ने किया घिनौना काम, वारदात CCTV में कैद  

हादसे की जानकारी फैलते ही सड़क पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने मां-बच्चे को सड़क से हटाकर डिवाइडर पर रख दिया। मां की मौत के बाद भी बच्चा उसके सीने से लिपटकर जोर-जोर से चिल्ला रहा था, मानो कह रहा हो, “मां, उठ जाओ!” इस भावुक दृश्य को देखकर मौजूद सभी लोगों की आंखों में आंसू आ गए। बच्चे को अपनी मां के न रहने का अहसास तक न था, जो इस हादसे को और भी मार्मिक बना देता है।कुछ देर बाद वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने मृत मादा बंदर को छतरपुर ले जाकर अंतिम संस्कार किया। वहीं, घायल बच्चे बंदर को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। 

https://twitter.com/lalluram_news/status/1975918091285467171

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H