शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खजुराहो पहुंचे और केन-बेतवा लिंक परियोजना के कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. इस दौरान सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इस योजना के माध्यम से इतिहास में विश्व की एक नई इबारत लिखने जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2004-05 में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जो सपना था, उसको अटल जी की 100 वीं जन शताब्दी को सार्थक करेगी. इस योजना के तहत बुंदेलखंड को सिंचाई के साथ, पीने और उद्योगों के लिए पानी की व्यवस्था हो सकेगी. दुनिया में पहली बार इतनी बड़ी परियोजना होगी. केन-बेतवा लिंक परियोजना, जो एक लाख करोड़ का खर्च आएगा. इससे पहले मध्य प्रदेश की पीकेसी योजना थी, जो 70 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट थी.
सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि ढाई लाख हेक्टयर उत्तर प्रदेश की जमीन और साढ़े आठ लाख हेक्टयर जमीन मध्य प्रदेश की सिंचित होगी. केन-बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से राज्य की अन्य कई नदियों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा, जो अपने आप में एक अनूठा प्रोजेक्ट है. बता दें कि 25 दिसंबर को पीएम मोदी खजुराहो आएंगे और केन-बेतवा लिंक परियोजना के आधारशिला का शिलान्यास करेंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक