शशांक द्विवेदी, खजुराहो। अब तक आपने चोरी की कई घटनाएं सुनी, देखी या फिर पढ़ी होगी। लेकिन मध्य प्रदेश में नाला ही गायब हो गए। जिसे ढूंढने के लिए अब महिलाओं ने तहसीलदार और एसडीएम से गुहार लगाई है। 

अब तक नहीं ढूंढ पाए एसडीएम

दरअसल, यह चौंकाने वका मामला छतरपुर जिले के राजनगर तहसील के बमीठा ग्राम पंचायत से सामने आया है। बमीठा पंचायत में एक नहीं बल्कि दो-दो नाले गायब हो चुके हैं। तहसीलदार से लेकर एसडीएम तक सभी को इस मामले की जानकारी भी है। लेकिन अभी तक तहसीलदार और एसडीएम नाले को ढूंढ नहीं पाए। इन्हीं गायब हुए नालों को ढूंढ़ने के लिए आज करीब एक दर्जन महिलाएं एसडीएम और तहसीलदार के दफ्तर पहुंचीं और नालों को खोजने की मांग की। 

‘नाला गायब’ पर तहसीलदार ने दिया बयान

राजनगर तहसीलदार गायब हुए ‘नाला गायब’ के बारे में सुनकर हंसने लगे। फिर इसे नकारते हुए कहा कि नाला गायब नहीं हुआ है। बल्कि ज्यादा बारिश के कारण जलभराव कि स्थिति बनी हुई थी, जो अब सामान्य हो चुकी है। वहीं नाले की बात की जाए तो एक नाला पन्ना बमीठा रोड और एक नाला बमीठा खजुराहो रोड पर है। जिसका मुआयना करने के लिए खुद कुछ दिन पहले पहुंचे थे और कार्रवाई को लेकर नोटिस भी जारी किए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बुंदेलखंड जहां कम बारिश होती है और सूखे की स्थिति रहती है। वहीं बमीठा ग्राम पंचायत में कृषि की जमीन में लगातार प्लॉटिंग कर निर्माण किये गए। जिसमें नालों पर भी निर्माण कार्य जारी रहा। वहीं, शासन-प्रशासन बेखबर रहा। वहीं इस बार अचानक से तेज बारिश होने से ग्राम पंचायत में घरों में जलभराव की स्थिति हो गई। परिवारों में वाद-विवाद और मारपीट तक हुई। विवाद थाने तक भी पहुंचा अब नाले गायब हो गए। और इन्ही गायब हुए नालों को ढूंढ़ने की गुहार लेकर महिलाएं तहसील में अधिकारीयों के पास नाले के गायब होने की शिकायत लेकर पहुंची।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H