शशांक द्विवेदी, खजुराहो. छतरपुर जिले के खजुराहो उपसंभाग के राजनगर बिजली कंपनी की दादागिरी देखने को मिली है. बिना नोटिस के कर्मचारियों ने पोस्ट ऑफिस कर्मचारी की बाइक उनके दफ्तर के बाहर से उठा ले गए. बकाया बिल नहीं जमा करने पर कर्मचारी बाइक ले गए.
दरअसल, राजनगर के सिंचाई विभाग कॉलोनी के खजवा दफ्तर के बाहर रामअवतार शुक्ला की बाइक खड़ी हुई थी. बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता की मौजूदगी में बिजली कंपनी के कर्मचारी पोस्ट ऑफिस खजवा के ब्रांच पोस्ट मास्टर की बाइक उठाकर ले गए.
इसे भी पढ़ें- कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर EOW की बड़ी कार्रवाई: 1.40 करोड़ का घोटाला उजागर, राइस मिल मालिक और मिलर्स एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष पर केस दर्ज
जैसे ही रामवतार शुक्ला को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने कार्यपालन अभियंता संजय कुमार गुप्ता से बात की. रामवतार का कहना है कि उनका कोई भी बिल बकाया नहीं है. उन्होंने बिना कोई नोटिस के बाइक उठाने की बात की ही तो संजय कुमार गुप्ता बिना कोई जवाब दिए चले गए.
इसे भी पढ़ें- कलेक्टर कार्यालय की दहलीज पर पटका सिर, बुजुर्ग महिला ने कर डाली इच्छा मृत्यु की मांग, जानें आखिर क्यों हुई ऐसा करने को मजबूर
ब्रांच पोस्ट मास्टर खजवा रामवतार शुक्ला ने बताया कि मेरा बिजली विभाग का कोई बिल बकाया नहीं है, ये बिजली कंपनी की तानाशाही है और मैंने इसके संबंद में एक शिकायती आवेदन राजनगर थाना में भी दिया है. सवाल खड़ा होता है कि बिना किसी नोटिस और इस तरह से बाइक उठा लेना कहां तक उचित है? जबकि उपभोक्ता कोई भी पिछला बिल बकाया न होने की बात कह रहा है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें