शशांक द्विवेदी, खजुराहो। ‘पिता का रुतबा रब के समान है, पिता की उंगली थामे चलें तो रास्ता भी आसान है…’ यह सिर्फ एक पंक्ति नहीं है। यह एक भाव है जो यह बताते हैं कि अगर आपके पिता का साथ आपके पास हो तो वहां सिस्टम भी हार मान जाता है। यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश से एक वीडियो सामने आया है, जो इन पंक्ति को चरितार्थ कर रहा है। यहां एक बेटी को स्कूल जाना था। लेकिन बीच में नाला था जिससे उसे समस्या हो रही थी। पिता ने बच्ची को अपने कंधों पर बैठाया और उसके सपनों को पंख देने के लिए रस्सी के सहारे नाला पार किया।

नाबालिग छात्रा से रेप मामले में जीजा-साला गिरफ्तार: हरियाणा में रेप कर सोशल मीडिया पर वायरल किया था वीडियो, कहा था- बालिग होने तक किसी को बताना मत

छतरपुर के राजनगर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरी से एक मार्मिक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक पिता अपनी बच्ची को पीठ पर बैठाकर रस्सी के सहारे नाले को पार करता हुआ नजर आ रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसी के साथ ग्रामीणों की सालों पुरानी मजबूरी को उजागर कर शासन के विकास के दावों की पोल भी खो रहा है।

‘बस लौट आओ सविता… घर तुम्हारे बिना वीरान है’, दो बच्चों संग गायब हुई पत्नी, तलाश में दर-दर भटक रहा पति

वायरल वीडियो ग्राम पंचायत खेरी का है। जहाँ के चंदन पुरवा के साथ कुछ अन्य पुरवों के लगभग 200 लोग आज भी पुल न होने के कारण रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर नाला पार करने को मजबूर हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि गर्भवती महिलाओं को भी रस्सी और खजूर के तने के  सहारे नाले को पार करना पड़ता है।

‘जिहाद शब्द पॉजिटिव है’, कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने ‘LOVE JIHAD’ को बताया ‘BJP’ का शब्द, संस्कृति मंत्री ने किया पलटवार

ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार प्रशासन से पुल निर्माण की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। मानसून में जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। यह सवाल बना हुआ है कि कब तक मासूम बच्चे और महिलाएं मौत के साए में जीने को मजबूर रहेंगे?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H