शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है, वे दिन दहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला छतरपुर जिले के खजुराहो से सामने आया है। जहां मवासीपुरवा पाय गांव के एक घर पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। बदमाशों के फायरिंग करने का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि इस घटना में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए हैं।  

READ MORE: MP में अपराधियों की शामत: अगले तीन महीने होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई, SP देंगे कलेक्टर को रिपोर्ट    

जानकारी के मुताबिक घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है। फरियादी सरोज पटेल (40) ने राज नगर थाने पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि मेरे घर के सामने आशाराम पटेल का बेटा गज्जू पटेल अपने साथी लखन पटेल के साथ पहुंचा और विवाद करने लगा। जब ऐसा करने से उन्हें मना किया गया तो गाली-गलौज कर हवाई फायरिंग की गई। पुलिस FIR दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

READ MORE: ठगी का आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार: पेंशन होल्ड की धमकी देकर लाखों रुपए ठगे, खुद को बताता था ट्रेजरी अधिकारी, 20 दिनों में 50 लाख का ट्रांजेक्शन

राजनगर टीआई सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि दो लोगों के द्वारा फायरिंग करने की घटना सामने आई है, पीड़ित परिवार ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा है, साथ ही सूदखोरी का भी प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपियों तलाश शुरू कर दी गई है, मामले की जांच जारी है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m