शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के खजुराहो में कल शनिवार को मछली पकड़ने गया युवक लापता हो गया। कई घंटों तक तलाशी के बाद आज रविवार को उसका आधा कटा शरीर पानी में तैरता मिला है। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया है।
घटना बमीठा थाना क्षेत्र के सराय टौरिया घाट के पास की है। दरअसल, भीयांताल गांव का निवासी मिजाजी रैकवार कल शनिवार सुबह केन नदी से सटे टोरिया धमना नाले में मछली पकड़ने गया था। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी। बच्चे की खोज के लिए निकले तो उन्हें टोरिया धमना नाले किनारे कपड़ा, जूते और मछली पकड़ने का जाल मिला।
उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की। जिसके बाद चंद्रनगर चौकी प्रभारी शैलेन्द्र चौरसिया सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश शुरू की। स्थानीय लोगों ने नाले में मगरमच्छ देखने का दावा किया था।
नदी के टापू में फंसे दो दर्जन से अधिक मवेशी: प्रशासन बेखबर, जनप्रतिनिधियों ने उठाई रेस्क्यू की मांग
रेस्क्यू टीम ने उसकी तलाश जारी रखी। जिसके बाद सुबह उसका आधा हिस्सा पानी में तैरता मिला। आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ के हमले में उसकी मौत हुई है। फ़िलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें