शशांक द्विवेदी, खजुराहो। मध्य प्रदेश के राजनगर से सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां जलसेना तालाब में आज सुबह एक अज्ञात युवक का शव तैरता मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। क्या यह हत्या का सनसनीखेज मामला है या कोई दर्दनाक सुसाइड? पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और शिनाख्त के लिए पीएम कराया जा रहा है।

READ MORE: ड्राइव करते समय फोन चलाना पड़ा महंगाः कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी, बाल बाल बचा चालक

जानकारी के मुताबिक यहां राजनगर के जलसेना तालाब के किनारे पर सुबह करीब 10 बजे स्थानीय लोग पानी में तैरते एक शव को देखकर दंग रह गए। उन्होंने तुरंत राजनगर थाना पुलिस को सूचना दी। फौरन मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को सावधानी से पानी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

READ MORE: नशे में पति बना हैवान: पत्थर से कुचलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद आरोपी फरार

प्रारंभिक जांच में कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन अंतिम रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहना मुश्किल है। पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गुमशुदगी रिपोर्ट्स की जांच की जा रही है। फिलहाल, पुलिस हत्या या आत्महत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H