शशांक दिद्वेदी, खजुराहो। महिला-बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान के रैली में शिरकत कीं. मंत्री भूरिया के प्रयासों से 12,670 मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनाया जाएगा. प्रदेश के लिए यह पहला अवसर है, जब महिला बाल विकास विभाग में इतने बड़े पैमाने पर भर्तियां की जाएंगी.
प्रदेश की 12,670 मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों में उन्नयन करने का निर्णय हाल ही में मंत्री परिषद ने लिया था. निर्णयानुसार इन सभी 12,670 उन्नत आंगनवाड़ी केंद्रों के लिये एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एक आंगनबाड़ी सहायिका (प्रत्येक आंगनवाड़ी ) के पद की स्वीकृति प्रदान की गई है. पूर्व में संचालित इन मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र में 1 दिसम्बर 2024 से परिवर्तित माना गया है.
मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा है कि मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में पूर्व से कार्यरत मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उसी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ रहकर कार्य करेंगी. वर्तमान में जिन उन्नत आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता का पद रिक्त है, वहां निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अर्हताओं अनुसार ही नवीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की जाएगी. 12,670 आंगनवाड़ी केंद्रों में सहायिका के नवीन सृजित पदों पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अर्हताओं अनुसार ही नियुक्ति होगी.
मंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी सहायिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति मिलने पर उनका वेतन 7500 रुपये से बढ़कर 13,000 हो जाएगा और प्रतिवर्ष उन्हें 1000 की वेतन वृद्धि दी जाएगी. साथ ही अन्य लाभ भी मिलेंगे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक