
हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर में खाकी, काला कोट और मुकदमा का मामला सामने आया है। मामले में वकीलों ने परदेशीपुरा थाने का घेराव कर दिया। वहीं कुछ वकीलों ने हाईकोर्ट चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। चक्कजाम के चलते वहां पर ट्रैफिक जाम हो गई है। चक्काजाम की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। समाचार के लिखे जाने तक चक्काजाम जारी था।
Good News: झाबुआ में शीघ्र आरंभ होगा मेडिकल कॉलेज, संचालन इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन में होगा
दरअसल वकीलों पर मारपीट की धाराओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। वकीलों द्वारा बुजुर्ग से मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। मारपीट करने वाले वकीलों के साथ बड़ी संख्या में वकील थाने का घेराव करने पहुंचे। थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की। वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने गलत मुकदमा दर्ज किया है। मामले को लेकर वकील और पुलिस की आपस में बातचीत चल रही है। इस बीच परदेसीपुरा थाने से हाईकोर्ट चौराहे पर वकीलों ने चक्काजाम कर दिया। परदेसीपुरा थाने में वकीलों पर मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है। चक्काजाम की सूचना पर तुकोगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है। समाचार के लिखे जाने तक मामला शांत नहीं हुआ था। वकीलों का विरोध प्रदर्शन जारी था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें