इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में प्रतिबंध के बावजूद अवैध अहाते शहर में धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिसकी शिकायत के बाद एसडीएम-सीएसपी के साथ निगम ने अवैध अहातों पर कार्रवाई की. शराब दुकानों में आबकारी विभाग का स्टॉक रजिस्टर और कर्मचारियों के नामों का पुलिस ने सत्यापन प्रमाण पत्र की जांच की. ये कार्रवाई लाल चौकी-नागचून रोड पर की गई है. यह दुकान के पीछे अवैध अहाते का भी संचालन किया जा रहा था.

वहीं, एसडीएम बजरंग बहादुर सिंह ने मौके पर खड़े होकर अवैध अहाते को निगमकर्मियों से तुड़वाया. लाल चौकी के बाद प्रशासन की टीम आनंद नगर मेन रोड पर संचालित शराब दुकान के साथ अवैध अहाते पर कार्रवाई के लिए पहुंची. दबिश के दौरान ग्राउंड फ्लोर से लेकर पहली मंजिल तक शराबियों के लिए टेबल लगाकर शराब परोसने का काम चल रहा था. आनंद नगर शराब की दुकान मेन रोड पर एक घर में संचालित है. शराब दुकान के पास घर के भीतर जाने के लिए बाकायदा बैठक के नाम से रेस्टोरेंट खोला गया है. जहां पर नीचे और पहली मंजिल पर शराब पीने के लिए डेढ़ दर्जन से अधिक टेबल और कुर्सियां बैठक व्यवस्था में लगाई गई थी. प्रशासन की टीम ने जब मौके पर दबिश दी तो लोग शराब पी रहे थे.

इसे भी पढ़ें- डैम में फंसे मगरमच्छ का हुआ रेस्क्यू: 3 महीने से वाटर रिलीज एरिया में फंसा था, वाइल्ड लाइफ की टीम ने ऐसे बचाई जान

इसे भी पढ़ें- कानून के हाथ लंबे होते हैं: 2 करोड़ की धोखाधड़ी और आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, जानिए व्यापारियों को कैसे लगाई थी चपत

एसडीएम ने कहा, हमें लगातार लोगों से शिकायत मिल रही थी. इसलिए कार्रवाई आकस्मिक रूप से निरीक्षण के दौरान लाल चौकी और आनंद नगर में अवैध रुप से अहाता संचालित किया जा रहा था, जिसे बंद कराया गया है. दुकानों में स्टॉक रजिस्टर और रेट लिस्ट सहित अन्य कमियां मिली. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m