इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में सहायक सचिव गजेंद्र सिंह राठौर की आत्महत्या का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। आज सचिव एवं सहायक सचिव संगठन ने सहायक सचिव गजेंद्र राठौर की आत्महत्या की निरपेक्ष जांच की मांग की है। साथ ही पुनासा जनपद पंचायत सीईओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर और एसपी ऑफिस में ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि सहायक सचिव जिसने जहर खाकर आत्महत्या की इसमें जो भी जिम्मेदार अधिकारी है, उन पर कार्रवाई की जाए साथ ही उनकी पत्नी व बेटे को अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से नौकरी दी जाए। परिवार को आर्थिक सहायता राशि के रूप में 10 लाख रुपए की मदद की जाए।
महिला और जनपद पंचायत सदस्य के बीच हाथापाईः शौचालय तोड़ने को लेकर विवाद, दोनों पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज, वीडियो वायरल
बता दें कि, मंगलवार को खंडवा के केनूद तालाब के पास गुलगांव रैय्यत पंचायत के सहायक सचिव गजेंद्र सिंह राठौर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी । आत्महत्या करने से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि मेरी मौत की जिम्मेदार पुनासा जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान है। मेरी नौकरी रहती यदि मैं एक लाख रुपए दे देता। राठौर की आत्महत्या के मामले में मूंदी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुनासा जनपद पंचायत सीईओ रीना चौहान को इंदौर कमिश्नर ने पुनासा जनपद से हटकर खंडवा जिला पंचायत अटैच कर दिया है और इस पूरे मामले की मूंदी थाना पुलिस जांच कर रही है।
MP CRIME: जबलपुर में आतंक का पर्याय बन चुके 6 बदमाश पकड़ाए, इधर कुख्यात सटोरिया गिरफ्तार, सट्टा पट्टी, 25000 नगद बरामद
ग्राम रोजगार सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोशन सिंह परमार ने कहा कि सहायक सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ को न्याय मिलना चाहिए। उनके परिवार में से उनकी पत्नी या बेटे को अनुकंपा नियुक्ति परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मदद और जनपद सीईओ रीना चौहान पर कार्रवाई होना चाहिए। अगर हमारी मांगे तीन दिन के अंदर नहीं पूरी होती है, तो पूरे प्रदेश में ताला बंद हड़ताल की जाएगी। सभी पंचायत में काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर समस्त सचिव और सहायक सचिव चले जाएंगे।
वहीं इस मामले में अपर कलेक्टर काशीराम बड़ोले ने कहा कि, आज ग्राम रोजगार सहायक सचिव द्वारा ज्ञापन दिया गया है। उनकी मांग है कि जो सहायक सचिव ने आत्महत्या की है उसके परिवार में से किसी को अनुकंपा दी जाए। इस पूरे मामले की पुलिस प्रशासन जांच कर रहा है, जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शासन के जो निर्देश है उस निर्देश के अनुसार अनुकंपा नियुक्ति और आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक