इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोवंश से भरे एक पिकअप वाहन को पकड़ा और उसे खालवा पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद धीरे–धीरे बड़ी संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने में जमा होने लगे और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं इसे लेकर थाने में जमकर हंगामा भी किया। 

READ MORE: MP में भीषण सड़क हादसा: चार युवकों की दर्दनाक मौत, 3 घायल, बोलेरो और ट्रक में हुई टक्कर

बजरंग दल के जिला संयोजक विनोद जायसवाल ने बताया की हमारे कार्यकर्ताओं को अवैध रूप से गोवंश परिवहन करने की सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने एक पिकअप वाहन का पीछा कर उसे पकड़ा है, जिसमें से दो बैल बरामद हुआ है। गाड़ी को लेकर कार्यकर्ता खालवा थाने पहुंचे और पुलिस के हवाले किया। हम पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, क्योंकि क्षेत्र में लगातार गोवंश तस्करी हो रही है। यहां से महाराष्ट्र की ओर गोवंश ले जाया जा रहा है।

READ MORE: मंदिर में तोड़फोड़ मामले में टीआई लाइन अचैट: मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 50 अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज

खंडवा SP मनोज कुमार राय ने जानकारी देते बताया कि, ग्रामीणों द्वारा एक गाड़ी को रोका गया था। जिसमें गोवंश होने की जानकारी प्राप्त हुई। शुरुआती जांच में सागर से लाने की जानकारी मिली है। लेकिन जो खरीदार था उसके बारे में सही जानकारी नहीं मिलने से पुलिस ने मौके से गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गोवंश अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m