इमरान खान, खंडवा। Meat found in vegetarian food: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक श्रद्धालु के शाकाहारी खाने में हड्डी और मांस मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद हिंदू संगठन ने जमकर बवाल मचाया। उन्होंने बताया कि हिंदू नाम से लाइसेंस लेकर जावेद नाम का शख्स ढाबा चला रहा था। इसी के साथ एक बार फिर ‘नेम प्लेट’ की मांग उठने लगी है।
यह भी पढ़ें: School Holiday: इतने दिनों के लिए स्कूल बंद, बारिश की वजह से प्रशासन ने लिया फैसला, आदेश जारी
सेव टमाटर की सब्जी में हड्डी
पंधाना थाना क्षेत्र के डुल्हार स्थित राजवीर ढाबा का ये पूरा मामला है। दरअसल, बोरगांव के बुजुर्ग श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा पर्व का पैदल निशान लेकर श्री दादाजी मंदिर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में खाना खाने के लिए राजवीर ढाबे पर रुके। यहां उन्होंने सेव टमाटर की सब्जी मंगवाई। जैसे ही खाना खाने लगे, उन्हें इसमें हड्डी दिखाई दी तो वह शोर मचाने लगे।

यह भी पढ़ें: मोहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव: सैंकड़ों की भीड़ ने तोड़ा बैरिकेड, 2 पुलिसकर्मी घायल, Video Viral
हिंदू नाम से ढाबा चला रहे थे जावेद और सोहेल
शाकाहारी भोजन में हड्डी मिलने की घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठन फ़ौरन मौके पर पहुंचा और सख्त कार्रवाई की मांग की। हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक माधव झा ने कहा कि “यहां एक शख्स को खाने में मांस के टुकड़े और हड्डी मिली है। ढाबा कोई भी चलाए लेकिन अपना नाम स्पष्ट रूप से बाहर लिखे। जावेद नाम का युवक राजवीर नाम से ढाबा चलाता है। इनके दो ढाबे हैं। एक का संचालन सोहेल करता है।”

यह भी पढ़ें: MP में नरबलि! सिर धड़ से अलग किया, चबूतरे के पास रखा और…, इलाके में सनसनी
ढाबे पर मिलीं शराब की बोतलें
बताया जा रहा है कि ढाबे पर पुलिस को शराब की बोतलें भी मिलीं है जिन्हें जब्त किया गया। ढाबा संचालक और खाना बनाने वाले को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई है। फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और खाने के सैंपल जांच में लिए हैं। तहसीलदार ने पुलिस की मौजूदगी में ढाबे को सील कर दिया है।
यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्मः दवाई देने के बहाने घर आकर बुझाई हवस की आग, आरोपी युवक गिरफ्तार

DSP ने कहा- खाने में मिला मटन का पीस, ढाबा सील
डी एस पी अनिल सिंह चौहान ने बताया कि राजवीर ढाबा में कुछ लोग खाना खाने आए थे। इस दौरान उन्होंने सेव टमाटर की सब्जी मांगी। जिसके अंदर से मटन के कुछ पीस मिले हैं। ढाबा सील कर दिया गया है। आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें