
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भले ही प्रदेश के मुखिया हैं, लेकिन आज भी वह जमीन से जुड़े हुए हैं। कई बार उन्हें बड़े शॉपिंग मॉल छोड़कर सड़क पर दुकान लगाने वाले लोगों से खरीददारी करते हुए देखा गया है।
सीएम ने ली चाय की चुस्की
ऐसा ही कुछ आज शनिवार को देखने को मिला, जब सीएम डॉ. मोहन यादव एक कार्यक्रम से होकर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक टी-स्टॉल पर अपना काफिला रुकवा दिया और लोगों के साथ चाय की चुस्की लेने लगे। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सादगी की जमकर तारीफ कर रहे लोग
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मूंदी में आयोजित संत दादा गुरु की परिक्रमा में पहुंचे थे। इस दौरान रास्ते में एक चाय की दुकान पर सीएम रुक गए और वहां मौजूद आम लोगों के बीच चाय भी पी। सीएम ने सबसे बातचीत भी की। चाय की चुस्की लेते मुख्यमंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग उनकी इस सादगी और सरलता की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सीएम ने कहा- सत्कार, स्वाद और अपनापन सदैव ह्रदय में जीवंत रहेगा
सीएम ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “खंडवा की समृद्ध संस्कृति और लोगों की सहजता अद्भुत है। आज खण्डवा में एक रेस्टोरेंट पर चाय का आनंद लिया। खंडवा वासियों का यह सत्कार, स्वाद और अपनापन सदैव ह्रदय में जीवंत रहेगा।”
बता दें, इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खंडवा में मांधाता विधायक नारायण पटेल के मूंदी स्थित निवास पहुंचकर परम पूज्य संत ‘श्री दादाजी धूनीवाले महाराज’ को समर्पित ‘दादाजी की कुटिया’ का लोकार्पण किया।
सीएम ने कहा, ‘दादाजी की कुटिया’ का लोकार्पण कर स्वयं को धन्य अनुभव कर रहा हूं। अवधूत सिद्ध महायोगी श्री दादा गुरुजी महाराज के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। पूज्य दादा गुरुजी के सान्निध्य में माँ नर्मदा सेवा परिक्रमा यात्रा के तृतीय चरण में सम्मिलित होकर आत्मिक शांति एवं आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई।”

सीएम ने कहा, “यह यात्रा न केवल पुण्यसलिला माँ नर्मदा जी की भक्ति और सेवा का संगम है, बल्कि पूज्य संतों द्वारा सनातन संस्कृति की वर्षों पुरानी परंपरा को जीवंत रखने का दिव्य अनुष्ठान भी है। हमारी सरकार जीवनदायिनी नर्मदा मैया की सेवा और संरक्षण के लिए कृतसंकल्पित है। माँ नर्मदा की पवित्रता बनाए रखने हेतु विभिन्न योजनाओं और प्रयासों के माध्यम से जल संरक्षण, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें