इमरान खान, खंडवा. जिले के हरसूद थाना पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है. इस मामले में पुलिस ने मृतिका के पिता और दादा को गिरफ्तार किया है. दरअसल, नाबालिग अपने पसंद के युवक से शादी करना चाहती थी, लेकिन यह पिता को नागवार गुजरा और उसने बेटी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद दादा ने भी लाश को ठिकाने लगाने में मदद की थी.

दरअसल, 30 मार्च को चारखेड़ा रेलवे ब्रिज के पास पिछले दिनों नाबालिग लड़की की लाश मिली थी. इस मामले में SP मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतिका के पिता को रिश्ता पसंद नहीं था. मृतिका पिता की बात नहीं मान रही थी. अपनी मर्जी से अपने पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी. इस कारण मृतिका को उसके ही पिता ने अपने खेत छिपाबड़ जिला हरदा में गला घोंट कर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें- Death Mystery- Suicide or Murder ! GRMC में न्यूरो में DM कर रही डॉ. रेखा की मौत बनी रहस्य, चार दिन बाद भी परिजनों को नहीं दिखाई पीएम रिपोर्ट

इसके बाद मृतिका के पिता और दादा ने साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को बोरे में भरकर बाइक से चारखेड़ा लाकर ब्रिज से शव को बैंक वाटर के पानी में फेंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- इश्क, इजाजत फिर इनकार.., शादी का झांसा देकर युवक ने 5 साल तक बुझाई जिस्म की प्यास, फिर..

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H