इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में घर के बाहर कपड़ा सुखाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लात-घूंसे चले। घटना में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। कई लोगों को गंभीर चोटें भी आईं है, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र केे घासपुरा का है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट बलवा की धाराओं में  केस दर्ज किया है। 

READ MORE: नाबालिग छात्रा से गैंगरेप: मासूम को दुकान के अंदर ले गए 3 दरिंदे, बारी-बारी किया रेप, बाहर 2 साथी देते रहे पहरा

इधर मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया तथा घायलों को अस्पताल भर्ती कराया। बता दें कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र केे घासपुरा की है। मारपीट की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमे दो पक्ष आपस में एक दूसरे के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। यह पूरा संग्राम महज कपड़ा सुखाने को लेकर हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मारपीट बलवा की धाराओं में केस दर्ज किया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H