इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा के गुड़ी रेंज में अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराई गई जंगल की जमीन अब फिर से हरी भरी हो उठी है। करीब 2130 हेक्टेयर जमीन पर फिर से जंगल खड़ा हो रहा है। अतिक्रमणकारियों ने जिन जंगलों को बर्बाद कर कब्जा किया था। उसी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा कर कैचिंग पद्धति से गड्ढे कर उसे फिर से हरियाली में तब्दील करने की वन विभाग की मुहिम जारी है। यहां दोबारा अतिक्रमण न हो सके, इसके लिए वन विभाग ड्रोन कैमरे और वॉच टॉवर से जंगलों की निगरानी रखेगा।

मुक्त कराई जमीन 2130 हेक्टेयर है। अतिक्रमण मुक्त जमीन पर पौधारोपण कर यहां बबूल, नीम सहित अन्य बीज डाले गए थे। डीएफओ राकेश कुमार डामौर ने बताया कि जंगल फिर से पनप रहा है। फिर से हरी-भरी पत्तियां आ रही है। अब ड्रोन कैमरे और वॉच टावर की मदद से अतिक्रमण करने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। वन विभाग की टीम के अलावा सुरक्षा बल के जवान भी तैनात किए गए हैं। हमारी पूरी कोशिश है की जंगल को बचाया जाए उसे फिर से हरा भरा कर जंगल बनाया जाए।

बता दें कि, खंडवा रेंज के गुडी, आमाखजूरी, भिलाईखेड़ा और सरपंच टांडा की 2130 हेक्टेयर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। यह अतिक्रमणकारियों ने मक्का सहित अन्य फसल बोई कर जंगल पर कब्जा किया था। लेकिन वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा । अब यह कैचिंग पद्धति से पौधा रोपण किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H