इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में पति ने फावड़े से पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. वह पत्नी से किसी बात को लेकर नाराज चल रहा था, जिसको लेकर उसने घटना को अंजाम दिया. हमले में पत्नी के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट करवाया गया है. वहीं पुलिस फरार पति की तलाश में जुटी हुई है.

दरअसल, यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र बामनगांव फतेहपुर की है. बताया जा रहा है कि पति रिंगा किसी बात को लेकर पत्नी से नाराज चल रहा था. गुरुवार को उसने पत्नी पर फावड़े से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गया. मौके पर पहुंचे पड़ोसी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- कॉन्स्टेबल के सिर चढ़ा ‘पुष्पा 2’ का क्रेज: मूवी के SP शेखावत से हुआ इंस्पायर, थाने में टेबल पर पैर रखकर बनाया VIDEO, एमपी पुलिस पर उठे सवाल

घायल महिला की मां ने बताया, किस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ, यह हमें भी नहीं मालूम है. हमें जैसे ही सूचना मिली, हम अस्पताल पहुंचे. आरोपी रिंगा शराबी है और आए दिन झगड़ा करता है. हालांकि, इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- घर पर फायरिंग से मचा हड़कंप: गोलियों की आवाज सुन दहल उठे लोग, Video वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m