
इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खंडवा (Khandwa ) में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) का मामले सामने आया है। जिसमें पुलिस कमिश्नर बन ठग ने इंजीनियर बेटी और उसकी मां को 30 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। फिर उनसे सवा तीन लाख रुपए हड़प लिए। पूरे मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
हर बार की तरह इस बार भी ठग ने वर्दी पहन वीडियो काल किया और झांसा दिया कि, ‘मैं दिल्ली का पुलिस कमिश्नर हूं। तुम्हारे नाम का एक पार्सल मिला है जो बैंकाक जा रहा था। उसमें ड्रग्स निकली है। जांच में तुम्हारे चार खाते भी सामने आए। जिसका उपयोग ड्रग्स, मनी लांड्रिंग व हथियारों की खरीद-फरोख्त में किया जा रहा है। तुम्हारे तार गैंगस्टर से जुड़े हैं। जेल जाने से बचना है तो आरोपियों को पकड़ाने में हमारी मदद करो। तुम्हें हम वह खाते दे रहे हैं जिनका उपयोग गैंगस्ट कर रहे हैं। उन खातों में तुम रुपए डालो।
जैसे ही गैंगस्टर रुपए निकालेंगे उन्हें हम पकड़ लेंगे। फिर तुम्हारा रुपए वापस कर देंगे। इस तरह अलग-अलग समय पर तीन किस्तों में आरोपियों ने दिए गए बैंक खातों में सवा तीन लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद वीडियो कॉल बंद कर दिया। मामले की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें