इमरान खान, खंडवा. जिला जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जेल डीजी जीपी सिंह औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कैदियों ने मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही जेल प्रबंधन से जुड़ी पूछताछ की. खासकर गर्मी के मौसम में पीने के पानी की व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

मीडिया से बातचीत करते हुए जेल डीजी जीपी सिंह ने कहा कि अब गर्मी काफी तेज होने लगी है. बंदियों से पानी के बारे में खाने के बारे जानकारी ली गई है. उनको वकील मिल पा रहा है कि नहीं इस पर चर्चा की गई. इसके अलावा जेल की सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी देखा गया. कैदियों की संख्या से अधिक होने की बात सामने आई है. लेकिन इसमें राज्य सरकार बहुत संजक है.

इसे भी पढ़ें- कुत्ते की वजह से बिगड़ा आपसी सौहार्द: हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान मांस मिलने के मामले में खुलासा, बजरंग दल ने जताया था विरोध

जेल डीजी जीपी सिंह ने आगे कहा कि पिछले 4 महीने पहले ही पांच बैरक चालू कर दी गई है. एक बैरक और बनाई जा रही है. पिछले छह महीने में 5 बैरक शुरू हो गई. जेल की सुरक्षा का भी मैंने निरीक्षण किया है. पहले से काफी अच्छा है. दीवारों की हाइट भी बड़ी है. इलेक्ट्रॉनिक फिनिशिंग भी है. जेल की सुरक्षा व्यवस्थाएं अच्छी है.

इसे भी पढ़ें- भुलकर भी न करें ये गलती… Guna में भड़काऊ पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्रवाई, प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H