खंडवा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. मुंबई का एक नाबालिग लड़का उसने इतना प्रभावित हुआ कि मिलने के लिए घर भाग निकला. लेकिन खंडवा रेलवे स्टेशन पर पुलिस को जब उस पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की. तब जाकर उसने सारी बात बताई.

दरअसल, खंडवा आरपीएफ ने बीती रात मुंबई से लखनऊ जाने वाली ट्रेन में एक नाबालिग को अकेला बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा. पूछताछ में पता चला कि वह वह मुंबई से अपने घरवालों को बिना बताए लखनऊ जा रहा था. वह लखनऊ जाकर अखिलेश यादव से मिलने की जुगाड़ में था. पूछताछ के बाद आरपीएफ ने बच्चे को बाल कल्याण समिति को सौंपा दिया.

इसे भी पढ़ें- विश्व गुरु बनने की बात कहने वाले गरीबों की जान नहीं बचा पाए… अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, बोले- दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मरने वालों को मुआवजा दें

इसके बाद समिति ने पिता को खबर की और उन्हें बुलाकर बच्चे को सुरक्षित सौंप दिया. पिता ने बताया कि बेटा नेताओं से बहुत प्रभावित है और नेता ही बनना चाहता है. वह अखिलेश यादव से कुछ ज्यादा ही प्रभावित है. वह सपा नेता के वीडियो ही सोशल मीडिया पर देखता रहता है. इसके पहले भी वह एक बार और घर से भाग चुका है.

इसे भी पढ़ें- महाकुंभ, हादसा और अपनों को खोने का गमः हर रोज श्रद्धालु सड़क हादसे में गवां रहे जान, अखिलेश यादव ने सरकार को लिया आड़े हाथ

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H