इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के द्वादश ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में अब श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं तथा व्यवस्थाओं में इजाफा होने वाला है। जिसको लेकर जिला कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देश पर मंदिर ट्रस्ट लगातार काम कर रहा है। अब ओंकारेश्वर मंदिर की अधिकृत वेबसाइट श्री ओंकारेश्वर (Shri Omkareshwar) के जरिए यहां श्रद्धालु कई तरह की सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। जिसके तहत वे वीडियो कॉल पर लाइव स्ट्रीमिंग की मदद से पूजन और अभिषेक भी कर पाएंगे। दर्शनों के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा शुरू होने के बाद मंदिर की वेबसाइट पर लगातार सुधार कार्य किया जा रहा है।
READ MORE: World Heritage Day 2025: विश्व धरोहर दिवस पर जानिए कहां हैं प्रकृति की गोद में प्राचीन गुफाएं, सम्राट अशोक से जुड़ा है इतिहास
श्रद्धालु घर बैठे लाइव दर्शन करने के साथ ही ऑनलाइन कर सकेंगे पूजन
खंडवा कलेक्टर ऋषव कुमार गुप्ता ने ओंकारेश्वर मंदिर से श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि अब श्रद्धालु घर बैठे लाइव दर्शन करने के साथ ही ऑनलाइन ही पूजन तथा अभिषेक भी कर सकेंगे। जिसमें मंदिर के पंडित जी मंदिर से ही श्रद्धालु से लाइव जुड़ेंगे और श्रद्धालु अपने द्वारा किए गए डोनेशन के आधार पर पूजन तथा अभिषेक कर सकेंगे। कई श्रद्धालु ऐसे होते हैं, जो या तो विदेश में होते हैं या वह ओंकारेश्वर पहुंचने में असमर्थ होते हैं। उन लोगों के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा वेबसाइट पर लगातार काम किया जा रहा है और दर्शन, पूजन तथा डोनेशन के लिए व्यवस्थित व्यवस्था की जा रही है।
कलेक्टर ने लिया जायजा
आगामी सिंहस्थ को देखते हुए प्रशासन तीर्थ नगरी में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर मंथन कर रहा है। इसके तहत घाटों पर पुलिस सहायता केंद्र बनाए जाएंगे और नर्मदा स्नान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने अधिकारियों के साथ मंदिर और तीर्थ नगरी का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें