इमरान खान, खंडवा. मध्य प्रदेश की खंडवा जिला जेल में सजा काट रहे एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि सजायाफ्ता कैदी अपनी ही 7 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के जुर्म में डबल उम्रकैद की सजा काट रहा था. जिसे महज दो दिन पहले ही खंडवा जिला अदालत ने दोहरे कारावास की सजा सुनाई थी. दुष्कर्मी बाप पिछले 4 साल से जेल में बंद था और आज उसने अपने बैरक के पीछे पायजामे की नाड़ी का फंदा बनाकर फांसी ली.

बता दें कि यह कैदी अपनी 7 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म करने के मामले में दो दिन पहले ही दोषी साबित हुआ था. जिसे कोर्ट ने डबल उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इस मामले की सुनवाई के दौरान ही पीड़ित नाबालिग की भी मौत हो गई थी.

घटना को लेकर जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि आत्महत्या करने वाला कैदी 2021 से जेल ने बंद था. दो दिन पहले ही उसे कोर्ट ने अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का दोषी पाकर दोहरी उम्रकैद की सजा सुनाई थी. मंगलवार शाम को कैदी ने बैरक के पीछे लोवर के नाड़े से फांसी लगा ली. नियमानुसार ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट द्वारा इस मामले की जांच करवाई गई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H