इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां मलगांव में दो युवकों ने एक युवक के घर में घुसकर हाथ पैर बांध कर लाठी डंडों से पीट -पीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर खालवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। शुरुआती जांच में मामला अवैध संबंध को होना बताया जा रहा है । फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

READ MORE: राजा रघुवंशी के घर के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा: बच्चा गोद में लेकर घर पहुंच गई बड़े भाई की ‘गर्लफ्रेंड’, देखते ही कार लेकर भागा सचिन   

पुलिस पहुंची तो मृत अवस्था में पड़ा था युवक 

खंडवा पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने जानकारी देते हुए बताया कि, सुबह पुलिस को खालवा थाने के मलगांव से सूचना प्राप्त हुई थी कि, एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। फौरन मौके पर ASP ग्रामीण और SDOP हरसूद खालवा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे थे। मृतक व्यक्ति देवीराम गांव का ही रहने वाला है। वह युवक के साथ दो लोगों ने मारपीट की थी जिससे उसकी मौत हो गई। 

READ MORE: 11वीं की छात्रा को छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा भारी: सिरफिरे ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट, जबरन शादी का बना रहा था दबाव

साले के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट 

शुरुआती जांच में मृतक व्यक्ति का आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध का शक था। जिसके चलते आरोपी ने अपने साले के साथ मिलकर देर रात युवक के साथ मारपीट की, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। वहीं दोनों आरोपियों को भी हिरासत में लिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H