इमरान खान, खंडवा। अभी तक आपने कुत्तों के काटने से लोगों को अस्पताल पहुंचते देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के खंडवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां बिल्लियों के काटने से परेशान लोग जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन यह हकीकत है। जिले में हर महीने लगभग 25 से 30 केस बिल्लियों के काटने के आ रहे हैं। इनमें कुछ घरेलू बिल्लियां हैं तो कुछ जंगली।
पालतू जानवरों का वैक्सीनेशन अनिवार्य
डॉक्टर के अनुसार साल में लगभग 300 मामले बिल्लियों के काटने के आ रहे हैं। अस्पताल के डॉक्टर इनका ट्रीटमेंट भी रेबीज के ट्रीटमेंट की गाइडलाइन के अनुसार ही करते हैं। डॉक्टरों का साफ कहना है कि जो भी पालतू जानवर अपने घर में पाले जाते हैं, उनका वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से करवाना चाहिए। साथ ही उनके खाने और सोने के समय पर छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए।
READ MORE: 9वीं की छात्रा से गैंगरेप: पानी में नशीली गोलियां देकर 2 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, तबीयत बिगड़ी तो…
खंडवा जिला अस्पताल में हर साल अन्य जानवरों के साथ ही लगभग 300 मामले बिल्लियों के काटने के भी आ रहे हैं । जिला अस्पताल के डॉक्टर उन लोगों का इलाज भी रेबीज की गाइडलाइन के अनुसार ही करते हैं। लोग आजकल अपने घरों में भी बिल्ली पालन करने लगे हैं। कुछ मामले घरों के आसपास रहने वाली बिल्लियों के होते हैं और कुछ मामले जंगली बिल्लियों के भी आते हैं।
READ MORE: सिंगर दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट से पहले विवाद: सिख समाज बोला- टिकट की हो रही कालाबाजारी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
डॉक्टर के अनुसार कुत्ते बिल्लियों के अलावा इक्का-दुक्का मामले बंदरों के काटने के भी आते हैं। डॉक्टर कहते हैं कि आजकल लोग अपने घरों में बिल्ली पालते हैं। कोई भी पालतू जानवर जब भूखा होता है, खाना खाता है या फिर आराम करता है उस समय उनसे छेड़छाड़ नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से वह हमला करते हैं, जिससे मनुष्य घायल हो जाता है। ऐसे पालतू जानवरों से बच्चों को दूर रखना चाहिए और घर में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक