इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश ने तेज रफ्तार की वजह से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं जिसमें कई लोगों की जान तक चली जा रही है। लेकिन फिर भी लापरवाह वाहन चालक अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। इसी से जुड़ा खंडवा जिले का ((Khandwa District)) एक वीडियो वायरल (Bus Race Video Viral) हो रहा है, जिसमें दो बसों को आपस में रेस लगाते हुए देखा जा सकता है।
पहले सवारी की होड़ में लगाई रेस
बताया जा रहा है कि इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर दोनों बसों में सवारी बैठाने को लेकर रेस लग रही थी। एक बस आगे चलने लगी तो दूसरी उसे ओवरटेक करने लगी जिससे आगे उन्हें पहले सवारी मिल जाती। जिसके बाद दोनों बस साथ में चलने लगे, जिसके बाद यात्रियों की जान हलक में आ गई।
हो सकता था बड़ा हादसा
दोनों बस ड्राइवर ने अपनी रफ्तार कम कर एक-दूसरे को साइड नहीं दी और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते रहे। सवारी बैठाने की रेस में उन्होंने यात्रियों की जान से खिलवाड़ करने से भी परहेज नहीं किया। ऐसे में अगर कोई बड़ा वाहन सामने से आ रहा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
क्या कार्रवाई करती है पुलिस?
फिलहाल इस मामले में अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है। अब देखना होगा कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक