हरीश शर्मा, ओंकारेश्वर(खंडवा) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओम्कारेश्वर से दुखद खबर सामने आई है। यहां सर्वपितृमोक्ष अमावस्या में नर्मदा नदी में स्नान करने गई दो महिलाएं पानी में डूब गई। हादसे में एक महिला की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरी की तलाश की जा रही है। 

हादसा: पार्वती नदी में 5 लोग बहे, 3 को बचाया, दो अब भी लापता, तलाश जारी

मिली जानकारी के मुताबिक बिलोरा बुजुर्गघाट के निकट स्नान के दौरान 40 वर्षीय रेनूबाई पति संजय पाटीदार और 18 वर्षीय निहारिका ओमप्रकाश पाटीदार गहरे पानी में डूब गई। जैसे ही लोगों की नजर महिलाओं पर पड़ी, उन्होंने दोनों को बचाने का प्रयास किया। इस दौरान रेनू बाई को पानी से बाहर निकाल लिया गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन में फंसे MP के श्रद्धालुओं की वापसी शुरू, खुशी से खिल उठे चेहरे, सरकार जताया आभार    

वहीं 18 वर्षीय निहिरका की तलाश मोरटक्का चौकी प्रभारी रमेश गवले द्वारा गोताखोरों से कराई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ही महिलाएं शाजापुर जिले की रहने वाली है, सर्वपितृमोक्ष अमावस्या पर नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंची थी। लेकिन हादसे का शिकार हो गई। 

क्या है सर्वपितृ अमावस्या ? 

इस दिन उन पितरों को तर्पण दिया जाता है जिनका तिथि अनुसार श्राद्ध न हो पाया हो। इसलिए इसे “सर्वपितृ” अमावस्या कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन पितरों के लिए तर्पण और पिंडदान करने से उनकी आत्मा को शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह दिन हमारे पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और अपने पारिवारिक कर्तव्यों को निभाने का होता है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m