इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खड़वा में बीते दोनों हुए गोलीकांड पर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची थी। दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। साजिशकर्ता पत्नी शहनाज और उसके आशिक अख्तर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस को जांच में मिले अहम सुराग
बता दें कि 24 मई की रात पंधाना थाना क्षेत्र के बड़ी बोरगांव में रहने वाले फल व्यापारी अमीन खान की घर घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। जिसमें उन्होंने आमीन खान की पत्नी शहनाज से भी पूछताछ की थी। जांच के दौरान पुलिस को कई अहान सुराग हाथ लगे थे।
प्रेमी से फोन और इंस्टाग्राम पर बातें करती थी हैवान पत्नी
गोलीकांड को लेकर एएसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि आरोपी अख्तर का मृतक आमीन की पत्नी शहनाज से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी करीब 5 महीने पहले शहनाज को अपने साथ लेकर महाराष्ट्र चला गया था। लेकिन कुछ दिन बाद वह अपने पति आमीन के पास वापस बोरगांव आ गई थी। लेकिन इस दौरान भी शहनाज उससे फोन और इंस्टाग्राम पर बात करती थी।
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को हटाने की रची साजिश
इस बीच शहनाज और उसने अमीन को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची। वारदात को अंजाम देने के लिए 23-24 मई की दरमियानी रात अख्तर बोरगांव पहुंच गया। अख्तर ने घर का दरवाजा खटखटाया। शहनाज ने दरवाजा खोल कर उसे अंदर बुला लिया और दरवाजा बंद कर दिया।
अमीन की कनपटी में गोली मारकर फरार हुआ अख्तर
अख्तर ने अमीन की कनपटी में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। बता दें, कि मृतक अमीन खान और पत्नी शहनाज के चार बच्चे हैं। पुलिस ने हत्या में उपयोग की गई पिस्तौल और एक बाइक जब्त कर लिया है।
घर में सो रहे युवक की कनपटी पर मारी गोली, हत्या की वारदात से फैली सनसनी, आरोपी फरार
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें