हर्षराज गुप्ता, खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में दूषित पानी पीने से 350 बीमार हो गए. उल्टी-दस्त से पीड़ित सभी लोगों को इलाज के लिए अगल-अगल अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. लेकिन इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया.

यह घटना झिरन्या क्षेत्र के ग्राम मिटावल की है. 13 मई को कुएं का दूषित पानी पीने से 350 लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई. तबीयत बिगड़ने पर सभी को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं खंडवा जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 30 वर्षीय मंजू की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- मरीजों की जान से खिलवाड़ः 12वीं पास झोला छाप डॉक्टर इलाज करते मिला, स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक में लगाया सील

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत सीईओ ग्राम मिटावल के सरपंच, सचिव और पीएचई के उपयंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही पानी की टेस्टिंग के लिए सैंपल भी भेजे गए हैं. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पानी में क्लोरीन नहीं मिलाया गया था. अभी भी करीब 40% लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित है. जिनका कैंप लगाकर उपचार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन का अटेंडर कर रहा था शराब की तस्करीः दिल्ली से लेकर जा रहा था बिहार, GRP और RPF ने की कार्रवाई

इस मामले में जनपद सीईओ ने बताया कि दूषित पानी पीने से ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ी थी. खंडवा जिला अस्पताल में महिला की मौत मामले में जांच की जा रही है. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि मृतिका खेती का कार्य करती थी. उसके 2 साल की बेटी भी है. इस घटना के बाद ग्रामीण काफी डरे हुए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H