हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में ऐसे गिरोह का खुलासा हुआ है जो किराए से गाड़ी लेते थे। फिर उसे गिरवी रखकर पैसे ले लेते थे। पुलिस ने ठगी करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब 20 लाख 35 हजार रुपए की तीन कारें भी बरामद हुई हैं। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

कौन है एक्सप्रेस-वे पर सेक्स करने वाले मनोहर लाल धाकड़? कैलाश विजयवर्गीय से लेकर नरोत्तम मिश्रा तक… इन नेताओं को सोशल मीडिया पर करते हैं फॉलो! BJP में इस पद पर है पत्नी

दरअसल, बीते दिनों फरियादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि इमरान शेख, फारुख शेख, अविनाश जाधव और दीपक नामक चार व्यक्तियों ने उसकी अर्टिगा कार (क्रमांक MP09CM4404) किराये पर ली थी। लेकिन न तो उसका किराया दिया और न ही वाहन लौटाया। आरोप है कि इन लोगों ने गाड़ी को छिपा दिया है और ठगी की है।

रेलवे स्टेशन से कबूतर की चोरी: 2 युवक को RPF ने किया गिरफ्तार, कबूतरों से भरे पार्सल भी जब्त

थाना प्रभारी निरीक्षक बनवारीलाल मंडलोई ने बताया कि शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पूर्व में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H