हर्षराज गुप्ता, खरगोन. इंद्रावती नदी में एक शख्स की लाश तैरते मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. नहाने के दौरान डूबने से मौत की आशंक जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि यह घटना बिस्टान थाना क्षेत्र के ग्राम बनेहर की है. रविवार सुबह 50 वर्षीय शंकर की नदी में तैरता मिला. गांव में यह खबर कुछ ही देर में आग की तरह फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें- गुना में हनुमान जयंती जुलूस पर पत्थरबाजी: गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, 12 से अधिक पर FIR

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H