![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
हर्षराज गुप्ता, खरगोन. जिले के महेश्वर धार्मिक क्षेत्र में शराबबंदी के बाद आबकारी विभाग और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कसरावद और मंडलेश्वर जनपद के दो गांवों सोमाखेड़ी और भीलगांव में दबिश दी. जहां से लाखों रुपये की अवैध कच्ची शराब और अन्य सामाग्री जब्त किया गया है.
बता दें कि 150 से अधिक पुलिस और आबकारी अधिकारी-कर्मचारियों की टीम तैनात की गई थी. दोनों अतिसंवेदनशील ग्राम होने के चलते ड्रोन से सर्चिंग कर ठिकानों पर को चिन्हित किया गया. इसके बाद दबिश दी गई. कार्रवाई में पुलिस और आबकारी विभाग ने अलग-अलग प्रकरण बनाएं हैं.
ग्राम सोमाखेड़ी में 485 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई है. जिसकी कीमत 72 हजार 750 रुपये आंकी गई है. 9600 लीटर महुआ लहान की कीमत 9 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है.
ग्राम भीलगांव में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 2 और आबकारी ने 1 केस बनाया है. इस कार्रवाई में 450 लीटर कच्ची शराब, 7100 लीटर महुआ लहान और शराब बनाने के संसाधन जब्त किए हैं. जिसकी कुल कीमत 8 लाख 77 हजार 500 रुपये आंकी गई है. इस पूरी कार्रवाई में 20 लाख की शराब और बनाने वाली साम्रगी जब्त की गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें