हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन से बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां आज शनिवार को एक पुलिसकर्मी का शव होटल के कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला है। इस घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अक्षय कुशवाह के रूप में हुई है, जो अशोकनगर कोतवाली में पदस्थ थे।
फांसी पर लटका मिला एसआई का शव
मामला शहर के बिस्टान रोड स्थित गोपाल होटल का है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी बी.एल. मंडलोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कमरे की वीडियोग्राफी करते हुए दरवाजा तोड़ा, जहां अंदर एसआई का शव फांसी पर लटका मिला। इसके बाद होटल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
वारंटी की तलाश में खरगोन आए थे एसआई
जानकारी के अनुसार एसआई कुशवाह एक वारंटी की तलाश में खरगोन आए थे और गोपाल होटल में ठहरे हुए थे। शनिवार दोपहर जब होटल स्टाफ ने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला, तो शंका होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
कमरे को किया सील
फिलहाल कमरे को सील कर जांच शुरू कर दी गई है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद ही कमरे की विस्तृत जांच की जाएगी।
आत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हुई
थाना प्रभारी बनवारीलाल मंडलोई ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें