हर्षराज गुप्ता, खरगोन। लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने दीपावली के पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए एक उपयंत्री को 5 लाख रुपए की बड़ी रकम बतौर रिश्वत के रूप में लेते गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण महेश्वर के उपयंत्री राहुल मंडलोई के खिलाफ की गई है। वहीं रिश्वतखोरी के मामले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भी सरकार पर तंज कसा है।
इंजीनियरिंग छात्रा से रेप: जिसे दोस्त समझा उसी ने लूटी आबरू, मारपीट कर अश्लील वीडियो वायरल करने की दी धमकी
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल से मिली जानकारी अनुसार आवेदक ओम प्रकाश पाटीदार निवासी साटकूर तहसील कसरावद ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर राजेश सहाय के समक्ष यह शिकायत की थी। उन्होंने मेसर्स प्रकाश पाटीदार के साथ मिलकर मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत लोहारी फाटे से सिपटान एवं निमरानी से बोरावां रोड का निर्माण किया था। जिसके लंबित बिलों का भुगतान करने के एवज में उपयंत्री राहुल मंडलोई द्वारा 15 लाख 50 हजार रुपए बतौर रिश्वत के रूप में मांगे जा रहे है।
शिकायत का सत्यापन कराया गया, शिकायत सही पाए जाने पर 23 अक्टूबर को आरोपी उपयंत्री राहुल मंडलोई को पांच लाख रुपया रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है। कार्रवाई में उपुअ दिनेशचन्द्र पटेल, कार्यवाहक निरीक्षक राजेश ओहरिया, आरक्षक कमलेश परिहार, आरक्षक सतीश यादव, आरक्षक आदित्य सिंह भदौरिया, आरक्षक विजय कुमार एवं चालक शेरसिंह ठाकुर शामिल है।
अरुण यादव ने साधा निशाना
वहीं रिश्वतखोरी का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए X पर पोस्ट कर कहा कि मध्य प्रदेश में 50 फीसदी कमीशन का खेल जारी है। आज कसरावद जिला खरगोन में PMGSY सड़क निर्माण के बिल भुगतान के एवज में 5 लाख की रिश्वत लेते उपयंत्री राहुल मंडलोई को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है, प्रदेश में कोई भी काम बिना रिश्वत के नहीं हो रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक