
हर्षराज गुप्ता, खरगोन. मंत्री विश्वास सारंग के प्रभार वाले जिले खरगोन में स्वास्थ्य सेवा दम तोड़ती नजर आ रही है. दरअसल, जिला अस्पताल परिसर में एक नवजात का छत-विछत शव मिलने हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं आवारा कुत्तों ने नवजात को शव नोंचकर धड़ अलग कर दिया था. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि डिलेवरी के बाद मृत नवजात के शव को खुले में फेंकने की आशंका जताई जा रही है. मामले की सूचना मिलते ही जैतापुर पुलिस सहित जिला अस्पताल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम रूम मे रखवाया. पुलिस मैटरनिटी वार्ड के स्टाफ से पूछताछ में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में जिसकी की लापरवाही सामने आती है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- दुकानदार की गुंडई! बीच सड़क की पुलिसकर्मी की पिटाई, बीच बचाव करने आए SI को भी पीटा
इस मामले में एमपी कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने लल्लूराम डॉट कॉम की टीम से बात की. उन्होंने विश्वास सारंग पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार के मंत्रियों की रुचि सिर्फ भ्रष्टाचार करने में और असंवैधानिक मर्दायाओं से इतर साम्प्रदायिक तनाव फैलाने में रही है. इससे अधिक दुर्भाग्य क्या होगा कि डेढ़ साल मोहन सरकार के शपथ के हो चुके हैं. उनके मंत्री विश्वास सारंग जी खरगोन जिले के प्रभारी हैं और वो एक बार भी अपने प्रभार वाले जिले में नहीं गए हैं. इससे समझा जा सकता है कि किसी मंत्री की निगाह में आदिवासी अंचल की कोई अहमियत ही नहीं है. जिस घटना का जिक्र किया जा रहा है, ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर भी मंत्री असंवेदशील होंगे, उम्मीद नहीं थी.

गौरतलब है कि विश्वास सारंग खरगोन और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री हैं. मंत्री विश्वास सारंग को खरगोन जिले का प्रभार तो मिल गया, लेकिन उन्होंने आज तक जिले की सुध तक नहीं ली. इसका खामियाजा जनता भुगत रही है. जबकि प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने जिलों की व्यवस्थाओं को लेकर सभी मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभार सौंपा है. ताकि सुचारू रूप से सभी कार्य हो सके. लापरवाही का आलम ये है कि मंत्री विश्वास सारंग हरदा तो लगभग तीन बार जा चुके, लेकिन कभी खरगोन नहीं गए.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें