कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर जीआरपी ने 25 अगस्त की रात अपह्रत हुई बच्ची को बरामद कर लिया है, बेटी की गोद भरने बुजुर्ग मां ने दूसरे की बच्ची का सहयोगी के साथ मिलकर अपहरण किया था। जीआरपी ने बच्ची की तलाश के लिए लगभग 2000 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इस दौरान एक महिला और युवक बच्ची को ले जाते CCTV में नजर आये। जिसकी कड़ी जोड़ते हुए जांच टीम उत्तरप्रदेश के कासगंज पहुंची। जहां एक महिला से जीआरपी टीम ने अपहरण की गई 03 साल की मासूम राधा को बरामद किया। 

READ MORE: बहू का ससुर पर कातिलाना हमला:  रिटायर्ड ASI पर धारदार हथियार से किया अटैक, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती 

पूछताछ में आरोपी महिला ने बताया है कि उसकी अपनी बेटी के कोई बच्चा नही था। ऐसे में उसे बच्चे की खुशी देने के लिए ग्वालियर स्टेशन पर अकेले बैठी बच्ची का अपहरण किया था। वह अपने सहयोगी युवक के साथ ग्वालियर से अपहरण कर बच्ची को कासगंज में अपनी बेटी के यहां छोड़ आई थी। ऐसे में बच्ची का अपहरण करने वाली उत्तरप्रदेश के कासगंज की 52 वर्षीय सोमवती लोधी उसके सहयोगी राजस्थान निवासी 26 वर्षीय शिवा गोस्वामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दे कि 25 अगस्त की रात ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से बच्ची का अपहरण किया गया था। 3 साल की बच्ची राधा को जीआरपी ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H