कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से बड़ी खबर सामने आई है, यहां खटवानी मोटर्स के मालिक रोहित खटवानी पर अपहरण का सनसनीखेज आरोप लगा है। यहां काम करने वाले मैनेजर अमित बैरागी के साले ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। अमित जबलपुर और शहडोल दोनों ब्रांच का काम संभालता था। बताया जा रहा है कि अनूपपुर से लौटते वक्त मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया गया। अमित बैरागी 27 लाख रुपए लेकर अनूपपुर से लौट रहा था। पुलिस के आला अधिकारी ने मदन महल थाना टीआई को जांच के आदेश दिए है। 

READ MORE: लिव-इन पार्टनर का बॉस से था अफेयर: शादीशुदा बॉयफ्रेंड ने उतार दिया मौत के घाट, 2 दिन तक लाश के पास ही बैठा रहा, फिर दोस्त के साथ बैठकर पी शराब

जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई जनसुनवाई में सुमित कुमार मलिक नाम के एक आवेदक आए थे। उन्होंने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि उनका साला अमित कुमार बैरागी अनूपपुर का रहने वाला है, जो खटवानी मोर्टस पर मैनेजर के रूप में कार्यरत था। शिकायतकर्ता का कहना है कि कुछ पुराने वाहनों के नंबर प्लेट बदलकर, या उसमे डेंटिग-पेंटिंग करके इसको बेचने का धंधा इससे करवाया जाता था।

READ MORE: सोनम और राज ने पहले ही कर ली थी शादी! पुलिस को मिले 2 मंगलसूत्र, प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के पास से किया बरामद

अमित के साले ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ पैसा लेकर वो अनूपपुर से चला था। 29 जून के बाद से उसका मोबाइल बंद बता रहा है। आज तक उसका कोई पता नहीं चला है, यह सभी बाते आवेदन पर लिखी है। मैनेजर अमित के साले ने खटवानी मोटर्स के मालिक पर रोहित खटवानी पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। एएसपी ने कहा कि कार्रवाई के लिए इनका आवेदन मदन महल थाना प्रभारी को भेज रहे हैं। इसकी जांच की जाएगी, वहीं मौके पर भी जाकर कथन लिए जाएंगे। अगर इसमें किसी भी तरह के अपराध का घटित होना पाया गया तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H