कमल वर्मा, ग्वालियर। नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बांदा से गिरफ्तार किया है। नाबालिग को मई में पुलिस ने बरामद कर लिया था। नाबालिग ने कोर्ट में 164 के बयान में बताया था कि आरोपी ने उसे बांदा में एक घर में बंधक बनाकर रखा और कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।
नाबालिग के साथ आरोपी भी गायब हुआ था
दअरसल ग्वालियर उटीला थाना क्षेत्र का एक परिवार ईंट भट्टा पर काम करता है। इसी ईंट भट्टा पर आनंद सिंह परिहार निवासी देवखेर पऊहार बांदा यूपी भी काम करता था। 01 मई 2025 को जब काम के बाद परिवार वापस लौटा तो घर पर 16 साल की नाबालिग बेटी नहीं थी। नाबालिग के घर पर नहीं मिलने पर रिश्तेदारों से लेकर सहेलियों के घर पूछताछ पर कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उटीला थाना में गुमशुदगी की शिकायत की गई। पुलिस ने छानबीन की तो पता लगा ईंट भट्टा पर काम करने वाला आनंद भी लापता है।
दिल दहलाने वाली घटनाः गेहूं में रखी दवा से बनी गैस से 2 मासूम बच्चों की मौत, माता-पिता की
कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए
पुलिस बांदा पहुंची तो वह तो हाथ नहीं आया, लेकिन नाबालिग को बरामद कर लिया। नाबालिग ने कोर्ट में अपने बयान में बंधक बनाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाने की बात बताई है। इस काम में आनंद परिहार के मुंह बोले मामा गुड्डू वर्मा ने भी नाबालिग को धमकाया था। पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के बाद दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आनंद सिंह और उसके मुंहबोले मामा गुड्डू वर्मा बदौसा बांदा यूपी को गिरफ्तार कर ग्वालियर ले आई। पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है।
70 वर्षीय महिला की हत्या से फैली सनसनीः हाथ पैर बांधकर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें