कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है, यहां आईटीएम अस्पताल में पदस्थ पीआरओ का अपहरण हो गया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार बदमाशों ने फ़िल्मी स्टाइल में किडनैपिंग की इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है, वहीं सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे है। शहर में हुई इस तरह की किडनैपिंग की घटना ने सभी को सकते में डाल दिया है। युवक का बीते शुक्रवार को अपहरण हुआ था, लेकिन एक दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।  

पुलिस को अभी नहीं मिला कोई सुराग 

जानकारी के मुताबिक आईटीएम अस्पताल में दिनेश यादव PRO के पद पर पदस्थ है, किडनैपिंग की घटना से परिजनों की भी चिंता बढ़ गई है। बिरलानगर निवासी परिजनों ने झांसी रोड थाना पुलिस से मामले की शिकायत की है। इधर पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए एक्टिव हो गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लेकिन अपह्रत PRO दिनेश यादव का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। 

READ MORE: कुछ तो शर्म करो: जैन तीर्थंकर प्रतिमाओं के साथ महिला और उनके साथियों ने बनाई अभद्र रील, Video वायरल

बताया जा रहा है कि बोलरो सवार बदमाश पीआरओ का अपहरण कर डबरा की ओर भागे है। फिलहाल किस वजह से किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है, इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस की जांच के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सीसीटीवी की मदद से अस्पताल के पीआरओ का पता लगाने की कोशिश कर रही है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H