न्यायद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में ‘किसान न्याय यात्रा’ को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें यात्रा के प्रभारी गुरप्रीत सिंह ने प्रशासन पर अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हम जिन रूट पर ट्रैक्टर रैली निकालना चाहते हैं. शासन उन रूट पर ट्रैक्टर रैली नहीं निकालने दे रही है. लेकिन हम फिर भी उन्हें रास्तों से ही यात्रा निकालेंगे.

बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी 20 सितंबर को पूरे मध्य प्रदेश में दिल्ली किसान आंदोलन की तर्ज पर ‘किसान न्याय यात्रा’ निकालेगी. जिला मुख्यालय में भी कांग्रेस लगभग 100 ट्रैक्टरों के साथ यात्रा निकालेगी और किसानों के मुद्दे को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपेगी. यात्रा के प्रभारी गुरप्रीत सिंह होंगे.

इसे भी पढ़ें- फरिश्ता बनी पुलिस: नदी का जलस्तर बढ़ने से फंसे जीजा-साला, पेड़ के सहारे घंटों तक लटके रहे, जानिए कैसे बची जान

यात्रा प्रभारी ने कहा कि हम प्रशासन से 100 ट्रैक्टरों की रैली के लिए जिला मुख्यालय में तुलसी कॉलेज से अमरकंटक तिराहे, अंडरब्रिज होते हुए कलेक्ट्रेट जाने की अनुमति चाहते थे. लेकिन पूरे मध्य प्रदेश में एक ऐसा जिला अनूपपुर ही हैं. जहां प्रशासन हमें इन रास्तों पर अनुमति नहीं देकर वैकल्पिक रास्तों का सुझाव दे रही है. लेकिन हम इन्हीं रास्तों से होकर कलेक्ट्रेट जाएंगे. प्रशासन को जो कार्रवाई करनी है, वह कर सकती है.

इसे भी पढ़ें- गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद अयोध्या से निकालेंगे यात्रा  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m