भोपाल। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2024) को लेकर पूरे देशभर में धूम है। मध्य प्रदेश में भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। लेकिन प्रदेश (Madhya Pradesh) के इतिहास (History) में पहली बार स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों को छुट्टी नहीं मिलेगी। पर्व के दिन भी उन्हें आना होगा। उनके साथ सभी शिक्षकों को भी विद्यालय में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: छतरपुर बुलडोजर एक्शन: कौन है हाजी शहजाद अली? जिसके महल पर चला मोहन सरकार का पीला पंजा, जानें पूरी कुंडली

स्कूल और कॉलेज खोलने के दिए निर्देश

दरअसल, सालों से कृष्ण जन्माष्टमी पर स्कूलों और महाविद्यालयों में अवकाश रहता है। लेकिन इस बार मोहन सरकार ने निर्देश दिए हैं कि उस दिन शिक्षकों समेत सभी बच्चों का स्कूल और कॉलेज आना अनिवार्य है। इसे लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश भी जारी कर दिया है। प्राचार्य, जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए गए हैं कि जन्माष्टमी पर्व पर स्कूलों में विशेष आयोजन किए जाएं। 

यह भी पढ़ें: MP में गीता भवन को होगी स्थापना: इंदौर में CM मोहन बोले- भगवान कृष्ण के आदर्शों पर आधारित गांव होंगे विकसित

अलग-अलग तरह के होंगेआयोजन 

शासन की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 7 अगस्त 2024 को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के आयोजन के संदर्भ में निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया है। 

यह भी पढ़ें: Janmashtami Special: एमपी में रखी हैं श्रीकृष्ण-सुदामा की लकड़ियों की गठरियां, उज्जैन में है कान्हा की पाठशाला, पत्थर करते हैं ध्वनिवंदना, हरि को यहीं मिला था सुदर्शन

श्रीकृष्ण की शिक्षा, मित्रता और जीवन दर्शन पर आधारित होंगे कार्यक्रम

कृष्ण जन्माष्टमी पर उनकी शिक्षा और मित्रता के प्रसंग के साथ ही जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में भारतीय विशिष्ट परम्पराओं, योग आदि पर व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। अपने जिले अन्तर्गत समस्त विद्यालयों में कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें।

बीजेपी का सनातन सिर्फ इवेंट तक सीमित

जन्माष्टमी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले सरकार के आदेश पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। प्रदेश प्रवक्ता आनंद जाट ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का सनातन सिर्फ इवेंट तक सीमित है। कांग्रेस को स्कूलों में श्री कृष्ण से संबंधित कार्यक्रमों पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन सरकार यह बताए कि पूजा पाठ कैसे होगा? उपवास के साथ व्यक्तिगत धार्मिक आस्थाओं के क्रम हैं। सालों से चली आ रही जन्माष्टमी पर स्कूली अवकाश की परंपरा कोरी छवि बनाने के लिए तोड़ दी। सरकार का यह दोहरा चरित्र है। जन्माष्टमी सनातन के बड़े त्योहार में से एक है। लेकिन इवेंट के नाम पर सरकार धार्मिक आस्थाओं की बलि दे रही है। 

कांग्रेस सनातन विरोधी

कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है। प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि कांग्रेस सनातन विरोधी है। जब-जब धर्म की बात होती है, इनका किसी न किसी तरीके से विरोध होता है। जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की गहराई को स्कूली छात्र-छात्राएं समझेंगे। मोहन सरकार भारतीय सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रही। तुष्टिकरण की राजनीति के उदाहरण कांग्रेसी नेता और उनकी सोच। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m