आकाश तिवारी. कुरवाई (विदिशा). मध्य प्रदेश की कुरवाई कृषि उपज मंडी से वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मंडी प्रभारी सचिव ओमप्रकाश इमने सहित चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, एमपी कृषि विपणन बोर्ड के निर्देश पर कुरवाई कृषि उपज मंडी समिति के भारसाधक अधिकारी मनोज कुमार प्रजापति (एसडीएम) ने मामला दर्ज कराया था. जांच में पाया गया कि मंडी कोष से अनधिकृत तरीके से करोड़ों रुपए निकाले गए हैं. वित्तीय अनियमितताओं में मंडी के रोकड़ बही में एंट्री न होना, तीन बार अग्रिम वेतन के नाम पर लाखों रुपए का हेरफेर और बिना वाउचर के सामग्री खरीद में धन का दुरुपयोग शामिल पाया गया.

इसे भी पढ़ें- महाकाल मंदिर के गर्भगृह में बिना अनुमति घुसा युवक: शिवलिंग को छूकर किया नमन, लापरवाही पर कर्मचारियों को नोटिस

पुलिस ने जांच के बाद मंडी प्रभारी सचिव ओमप्रकाश इमने, मंडी निरीक्षक करोड़ीलाल अहिरवार, खिलान सिंह रघुवंशी और साजिद मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे का कहना है कि डिटेल में इन्वेस्टिगेशन की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- RTI एक्टिविस्ट की दबंगई: अपनी सुरक्षा में लगे जवानों को दी जिंदा जलाने की धमकी, कहा- वर्दी उतरवा दूंगा