दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मजदूर की करंट लगने से मौत के बाद उसके शव को जिला अस्पताल में लावारिस छोड़ कर प्रबंधन वहां से निकल गया। घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने दरगाह परिसर में शव रखकर जमकर हंगामा किया।

पूर्व डीजीपी के साथ मारपीट: केयरटेकर ने पैसों के लिए दबोचा गला, तभी हुआ कुछ ऐसा… बच गई जान   

दरअसल, दरगाह-ए-हकीमी परिसर में काम कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई। इसके बाद मृतक का शव प्रबंधन ने जिला अस्पताल में लावारिस हालत में छोड़ दिया, जिससे आक्रोशित परिजन मौके पर पहुंचे और शव को दरगाह परिसर लाकर जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर गणपति थाना पुलिस पहुंची।

ट्रैफिक जवान को कुचलने वाला डंपर चालक पुलिस गिरफ्त से बाहरः ड्यूटी खत्म कर घर जाते समय हुए थे हादसे के शिकार

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व ही मशीन में करंट आने की शिकायत की गई थी, लेकिन प्रबंधन ने इसे नजरअंदाज कर दिया। वहीं प्रबंधक मामले को रफा दफा करने में जुटा है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H