प्रभाकर सिंह, कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक साल के भीतर लोकायुक्त ने कई सरकारी दफ्तरों में अफसरों और कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। फिर भी भ्रष्टाचार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला बड़वारा तहसील क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक मजदूर ने भ्रष्टाचार और प्रशासनिक व्यवस्था से परेशान होकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है।

READ MORE: बेखौफ बदमाश: होटल पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, कर्मचारियों ने टॉयलेट में घुसकर बचाई जान  

तहसीलदार को सौंपा राष्ट्रपति के नाम आवेदन 

बड़वारा जनपद क्षेत्र के विलायत खुर्द गांव निवासी सुंदर चौधरी ने बड़वारा तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम एक आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का निधन 2023 में हो गया था और उनके बच्चे भी अपना जीवन यापन करने के लिए अलग-अलग दिशाओं में चले गए हैं। अब वह पूरी तरह अकेले जीवन गुजार रहे हैं। आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे सुंदर चौधरी ने संबल जन कल्याण योजना के तहत अनुग्रह सहायता राशि के लिए आवेदन किया था, लेकिन जनपद कार्यालय में बैठे बाबू और दलालों ने उनसे दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की। जैसे-तैसे उन्होंने गोलू सेन नामक युवक को 1500 रुपये दिए, लेकिन फिर भी उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया।

READ MORE: अंगूर खाने से मौत! बच्चे के गले में फंसा अंगूर, ठसका लगते ही हुआ अचेत, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

पीड़ित ने बताई ये वजह 

पीड़ित सुंदर चौधरी ने बताया कि जीवन यापन करने के लिए उन्होंने सरकारी जमीन पर एक छोटा सा घर बनाया था, जिसे प्रशासन ने अवैध बताते हुए बुलडोजर से गिरा दिया। अब उनके पास न छत है और न कोई सहारा। 50 वर्ष से अधिक उम्र होने और दमा जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने के कारण उनका शरीर भी काम नहीं कर रहा है। इसलिए उन्होंने राष्ट्रपति से आत्महत्या करने की अनुमति मांगी है, ताकि वे भ्रष्टाचार, प्रशासनिक व्यवस्था और अमानवीय संसार से मुक्त हो सकें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H