अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में लड्डू का प्रसाद अब श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिल सकेगा। इसके लिए महाकालेश्वर मंदिर में एटीएम जैसी मशीन लगाई जा रही है, जिसमें क्यूआर कोड स्कैन करते ही लड्डू प्रसाद का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। फिलहाल, प्रायोगिक रूप से शुरुआत में दो मशीनें मंगवाई गई हैं, जो जल्द ही काम करना शुरू कर देंगी। यह सुविधा देश के किसी भी अन्य मंदिर में उपलब्ध नहीं है। श्रद्धालुओं को 100 ग्राम का पैकेट 50 रुपये, 200 ग्राम का पैकेट 100 रुपये में, 500 ग्राम का पैकेट 200 रुपये और एक किलो का पैकेट 400 रुपये में मिलेगा।
महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि भोपाल के एक दानदाता ने शुरुआत में दो मशीनें मंदिर में दान देने की बात कही थी। इसके बाद कोयम्बटूर की 5जी टेक्नोलॉजी कंपनी को लड्डू प्रसादी पैकेट की ऑटोमैटिक मशीन का ऑर्डर दिया गया। ये मशीन बनकर तैयार है। दो-तीन दिनों में एक मशीन उज्जैन पहुंच सकती है, जिसे मंदिर परिसर में इंस्टॉल किया जाएगा। मंदिर में लगने वाली मशीन एटीएम की तरह काम करेगी। श्रद्धालुओं को प्रसाद के लिए कतार में नहीं लगना पड़ेगा। प्रसादी पैकेट निकालने के लिए क्यूआर कोड स्कैन का विकल्प होगा। श्रद्धालु मोबाइल से ही पेमेंट कर 24 घंटे लड्डू प्रसादी प्राप्त कर सकेंगे।
यहां पुलिस भी सुरक्षित नहींः थाने से चोरी हुआ चीता वाहन, मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m