कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फ्रॉड के मामले (Fraud Cases) लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक बार फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां जबलपुर (Jabalpur) में एक युवक को मशीन (Supply of Machine) सप्लाई के नाम पर 23 लाख रुपए की ठगी की गई। व्हाट्सएप पर प्लाई मशीन की फोटो दिखाकर ठगों ने युवक को 5 साल तक चूना लगाया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मुठभेड़ में चौकी प्रभारी को लगी गोली: कुख्यात अपराधी को पकड़ने गई थी पुलिस टीम, जवाबी फायरिंग में बदमाश भी घायल

जानकारी के अनुसार, अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले शरीफ ने आरोप लगाया है कि, व्यापारी ने उसे प्लाई मशीन दिलाने के नाम पर 23 लाख रुपए की ठगी की। पीड़ित युवक के अनुसार, व्यापारी ने उसे दो परिचितों के जरिए एक डेढ़ करोड़ की मशीन को 25 लाख रुपए में दिलाने का सौदा किया था। लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी अब तक मशीन नहीं मिली है।

सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामलाः केस वापस नहीं लेने पर बदमाशों ने पीड़िता के भाई पर चाकू से किया हमला

जब युवक ने अपने रुपए वापस मांगने की कोशिश की तो आरोपी टालमटोल करने लगा। आरोपी ने शुरू में व्हाट्सएप पर प्लाई मशीन की फोटो भेज कर युवक से 3 लाख रुपए की पहली किश्त ली थी। इसके बाद बाकी 10-10 लाख रुपए एडवांस के रूप में लिए। अब आरोपी न तो मशीन दे रहा है और न ही पैसे वापस कर रहा है। तंग आकर युवक मामले की पुलिस से शिकायत की है। इसके बाद अधारताल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H